संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रीवा में ट्यूटर वार कार्यक्रम की सफलता का आभार ज्ञापन

चित्र
*NMOPS/MP नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम रीवा मध्यप्रदेश* *************************     *धन्यवाद् एवं आभार* ट्विटर वार अभियान कार्यक्रम  *#RestoreOldPension*   आदरणीय मित्रों,         🙏🙏 सादर नमस्कार । NMOPS/MP के ट्विटर वार अभियान कार्यक्रम मे राष्ट्रीय एवं प्रांतीय  मार्गदर्शन  से समस्त जिलों के NPS पीडित साथियों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए शासन एवं मीडिया को  OPS पुरानी पेंशन बहाली का संदेश पहुंचाने मे अहम भूमिका का निर्वहन किया । मध्यप्रदेश का यह प्रथम प्रयास सफल रहा ।    आप सभी साथियों को ट्वीटर वार अभियान कार्यक्रम को रीवा जिले मे भी सफल बनाने की हार्दिक शुभकामनायें और बहुत बहुत आभार | 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 इस आशा और विश्वास के साथ की जब कभी भी हमारा राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व आपको ओ पी एस  की लड़ाई में याद करेगा, आप एक-एक कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से खड़े मिलेंगे | धन्यवाद| आपका :- * गणेश प्रसाद तिवारी    जिला अध्यक्ष रीवा*  NMOPS/MP/REWA

विनम्र अपील

चित्र
रीवा दिनांक 26  जुलाई 2020  "कारगिल विजय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं अपने शौर्य का परिचय देने वाले समस्त अमर  शहीदों को शत शत नमन"                 विनम्र अपील  जैसा कि आप सबको विदित है कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु एवं प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय परमानंद डहेरिया जी के नेतृत्व में  दिनांक 27  जुलाई 2020 को समय 12:00 से 3:00 बजे तक ट्यूटर वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है  इस कार्यक्रम  में रीवा जिले के समस्त  विभागों के कर्मचारी प्रांतीय महामंत्री रीवा प्रभारी   आदरणीय चंद्रोदय मिश्र प्रांतीय सदस्य आदरणीय राकेश गौतम प्रांतीय सदस्य आदरणीय के डी मिश्रा एवं जिला संयोजक आदरणीय राज बहादुर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पूरी टीम, पूरी तत्परता से ट्यूटर बार में अपना योगदान करने के लिए तत्पर है|  जिले के समस्त ब्लॉक प्रभारी जिला प्रकोष्ठ संयोजक पंचायत विभाग ब्लाक प्रकोष्ठ संयोजक पंचायत विभाग आईटी सेल एवं समस्त विभागों के ओ पी एस समर्थित उ...

कर्मचारियों का प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के नाम ज्ञापन कार्यक्रम का एक सफल आयोजन

चित्र
रीवा दिनांक 23 जुलाई 2020                          मुझे यह बात करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु, प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय परमानंद डहेरिया, राष्ट्रीय क्वार्डिनेटर आदरणीय अशोक तिवारी के द्वारा मध्यप्रदेश में, ग्राम पंचायत सरपंच से लेकर के समस्त आदरणीय विधायको आदरणीय सांसदों आदरणीय मंत्री गणों एवं माननीय मुख्यमंत्री तक पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन देने का कार्यक्रम 21 जुलाई 2020 को आयोजित किया गया था, परंतु महामहिम राज्यपाल आदरणीय लालजी टंडन जी का अचानक स्वर्गवास हो जाने के कारण यह कार्यक्रम 21 जुलाई की जगह 22 जुलाई कर दिया गया था | आपको बताते हुए की राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के इस कार्यक्रम को रीवा जिले में समस्त विभागों के कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ पालन किया और  कार्यक्रम सफल रहा | हमने वरिष्ठ साथियों के सहयोग से तत्काल जिले के समस्त ब्लॉकों में ब्लॉक  प्रभारियों का चयन इस ज्ञापन कार्यक्रम हेतु कर दिया था ज...

माननीय पंचू लाल प्रजापति विधायक विधानसभा क्षेत्र मनगवां को सौंपा गया ओ पी एस बहाली के लिए ज्ञापन

चित्र
रीवा दिनांक 22 जुलाई 2020         पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन एनएमओपीएस रीवा के जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु माननीय विधायक श्री पंचू लाल प्रजापति विधानसभा क्षेत्र  मनगवां, को  ज्ञापन सौंपा गया  ज्ञापन देने वालों में एनएमओपीएस का प्रतिनिधिमंडल जिसमें मुख्य रुप से प्रांतीय महामंत्री एवं रीवा प्रभारी श्री चंद्रोदय  मिश्रा जिला अध्यक्ष रीवा गणेश प्रसाद तिवारी संभागीय महामंत्री श्रीनिवास द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला,  श्री सतीश मिश्रा एवं श्री राम पाल गौतम शामिल थे| प्रतिनिधिमंडल से माननीय विधायक जी ने चर्चा करते हुए यह विश्वास दिलाया कि आपकी  पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में मैं  माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा करूंगा, साथ ही मांग के समर्थन में समर्थन पत्र लिखा| एन एम ओ पी एस टीम रीवा आदरणीय विधायक जी का आभार ज्ञापित करता है|🙏🙏

अब 22 जुलाई 2020 को होगा ज्ञापन कार्यक्रम

चित्र
 रीवा दिनांक 21 जुलाई 2020         राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के तत्वावधान में 21 जुलाई 2020 को प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने एवं समर्थन पत्र लेने का कार्यक्रम निश्चित किया गया था, परंतु दुर्भाग्यवश महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन महोदय का आकस्मिक निधन होने से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है| उक्त जानकारी राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के  जिला अध्यक्ष रीवा  गणेश प्रसाद तिवारी ने दी |     श्री तिवारी ने महामहिम राज्यपाल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए  एनएमओपीएस टीम रीवा के तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया है | आगे श्री तिवारी ने कहा की प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय  परमानंद डेहरिया जी द्वारा जनप्रतिनिधियों के ज्ञापन कार्यक्रम को 21 जुलाई की जगह 22 जुलाई 2020 कर दिया गया है अत: समस्त विभागों के एनपीएस धारी कर्मचारियों से आग्रह है कि  21 जुलाई का कार्यक्रम  यथावत  22 जुलाई को संपादित करावे एवं कोरोना नियमों का पालन करते हुए पूरी सावधानी के साथ कम से कम संख्या का प्रतिनिधिमंडल लेक...

21 जुलाई 2020 का ज्ञापन कार्यक्रम स्थगित

चित्र
मित्रों नमस्कार,         दु:खद समाचार प्राप्त हो रहा है  | मध्य प्रदेश के माननीय महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन महोदय जी देवलोक बासी हो गए हम सब के लिये यह बडे़ दु:ख का क्षण है | पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन टीम रीवा महामहिम राज्यपाल जी के निधन में भावभीनी श्रद्धांजलिअर्पित करता है एवं प्रान्तीय महामंत्री और रीवा प्रभारी चन्द्रोदय मिश्रा जी प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राकेश गौतम श्री डीके मिश्रा जी एवं जिला संयोजक श्री राज बहादुर सिंह जी से चर्चा के उपरांत आज का  प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के नाम सौंपा जाने वाला ज्ञापन कार्यक्रम स्थगित किया जाता है | आगे के कार्यक्रम से आप सबको अवगत कराया जावेगा।                       आपका                  गणेश प्रसाद तिवारी                जिलाध्यक्ष रीवा                    NMOPS

प्रेस विज्ञप्ति रीवा दिनांक 20 जुलाई 2020

चित्र
विज्ञप्ति रीवा दिनांक 20  जुलाई 2020 राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी एवं प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डहेरिया जी  के दिशा निर्देश में दिनांक 21 जुलाई 2020 को प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है |उक्त बातें गणेश प्रसाद तिवारी जिला अध्यक्ष रीवा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी श्री तिवारी जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  तत्कालीन प्रधानमंत्री जी वर्ष 2005 के बाद नियुक्त समस्त विभाग के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की जगह एनपीएस न्यू पेंशन स्कीम लागू कर दिया था, वर्तमान समय में जो कर्मचारी  सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें पेंशन के नाम पर बहुत कम राशि प्राप्त हो रही है जबकि पुरानी पेंशन का नियम अंतिम वेतन का 50% तय किया जाता था | श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण हम कर्मचारी अपनी पूरी निष्ठा से जनसेवा के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं ,लेकिन भविष्य की चिंता बलवती है सभी कर्मचारियों की मनोदशा अपने बुढ़ापा और परिव...

माननीय राजमणि पटेल जी राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौंपा गया

चित्र
 राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के तत्वावधान में प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु सौंपा जा रहा है ज्ञापन,इसी कडी़ मे माननीय  राजमणि पटेल राज्यसभा सांसद एवं  पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन जी के निज निवास रीवा में ज्ञापन देते हुए🙏🙏🙏🙏 रीवा दिनांक  18 जुलाई  2020- माननीय राजमणि पटेल राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन के निज निवास में पुरानी पेंशन बहाली के मांग  को लेकर के ज्ञापन सौंपा गया|माननीय सांसद जी ने एन एमओ पी एस के  प्रतिनिधिमंडल से विस्तार पूर्वक चर्चा  करते हुए  यह विश्वास दिलाया कि मैं इस माग का समर्थन करता हूँ एवं  राज्यसभा उच्च सदन में भी इसे पूरी ताकत के साथ उठाऊंगा| एन एम ओ पी एस  टीम आदरणीय सांसद जी का तहे दिल से आभार ज्ञापित करती है |ज्ञापन सौंपने वालों में श्री देवेंद्र सिंह संभागीय उपाध्यक्ष, श्री श्रीनिवास दुवेदी संभागीय महामंत्री  श्री संगीता नीलम जी संभागीय महिला मोर्चा, गणेश प्रसाद तिवारी  जिला अध्यक्ष रीवा एवं श्री राजेश शुक्ला जी शामिल थे | जिला अध्यक्ष र...

ज्ञापन की विस्तृत रूपरेखा

चित्र
*NMOPSMP   21 जुलाई  2020       का ज्ञापन* *सरपंच से लेकर विधायक सांसद मंत्री  तक ।।* *विनम्र निवेदन🙏🙏*  *समस्त विभागों के जिला प्रकोष्ठ संयोजक * सभी ब्लॉकों के ब्लॉक प्रभारी टीम * सभी ब्लॉकों के महिला मोर्चा टीम* सभी ब्लॉकों मे समस्त विभागों के प्रकोष्ठ संयोजक  सभी ब्लॉकों के आईटी एवं मीडिया सेल  ग्रुप में जुड़े हुए  समस्त सम्मानित साथी गण 🔊🔇 *NMOPS सम्मानीय परमानंद डेहेरिया जी के निर्देशन पर मप्र के समस्त ब्लाकों जिलों एंव संभागों के माननीय सरपंच विधायक सांसद मंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष,आदि को ज्ञापन सौंपा जाना सुनिश्चित किया गया है,ज्ञापन पश्चात माननीयों से समर्थन पत्र प्राप्त कर मुख्यमंत्री मप्र को ईमेल सेंड करना होगा।।ज्ञापन कार्यक्रम कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रह कर  देने की कृपा करें* चार पांच पदाधिकारियों के साथ मिलकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए  समर्थन पत्र अवश्य प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।। *साथ ही महिला मोर्चा टीम से दो महिला पदाधिकारियों को ज्ञापन के समय सहयोग प्...

आदरणीय रामसखा शर्मा जी की आज हुई वापसी

चित्र
 बड़ी खबर  -   आपको जान करके प्रसन्नता होगी कि आज आदरणीय रामसखा शर्मा  जी जो विगत 2 वर्षों से अज्ञातवास में थे, लेकिन आज उनका दर्शन हुआ और जानकारी प्राप्त हुई कि आप हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर स्थित हनुमान मंदिर, निरंजनी अखाड़ा में परम सुख का आनंद ले रहे थे | बड़े हर्ष के साथ बताना चाहता हूं कि आदरणीय शर्मा जी सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य से लेकर के प्राचार्य तक एवं संभाग प्रमुख, B.Ed कॉलेज जबलपुर के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बड़े-बड़े दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने कर्तव्य रूपी कसौटी में खरा उतरकर के अपने जीवन में इस मुकाम पर हैं | अपने बीच में  आज उन्हें  पाकर  समूचा गांव उनके चाहने वाले लोग  लाखों की तादाद में उनके शिष्य  अति प्रसन्न है |

21 जुलाई 2020 का ज्ञापन कार्यक्रम

चित्र
     *अपील*           आदरणीय साथियों सादर प्रणाम |🙏आशा है आप सब स्वस्थ्य और प्रसन्न चित्त होंगे |     मित्रों ,आप सबसे प्रत्यक्ष मिलने की इच्छा बलवती है, पर कोरोना महामारी के कारण स्वयं उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं, लेकिन मित्रों,पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में NMOPS आगे बढ़ रहा है | इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय बंधु जी , प्रांताध्यक्ष सम्मानित परमानंद डेहरिया जी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आदरणीय अशोक तिवारी जी ,प्रांतीय महामंत्री आदरणीय चंद्रोदय मिश्रा जी  संभागीय अध्यक्ष आदरणीय मनमोहन दुबे जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय राकेश गौतम जी आदरणीय के डी मिश्रा जी, जिला संयोजक साथी श्री राजबहोर सिंह जी सहित हम सबको OPS लाने के लिए आपकी और आपके सहयोग की नितांत आवश्यकता है, समय अनुकूल होने पर हम आपसे प्रत्यक्ष आकर ब्लाक वार बैठकों का आयोजन करके मिलेंगे और आप से चर्चा करके संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे | तब तक हम सबको आने वाले संगठन के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना है, जिसमें 21 जुलाई 2020 को सभी जनप्रतिनिधियों को ज...

गणेश प्रसाद तिवारी जिला अध्यक्ष रीवा एनएमओपीएस ने प्रांतीय महामंत्री श्री चंद्रोदय मिश्रा से की संगठनात्मक चर्चा

चित्र
आज दिनांक  16 जुलाई 2020 को NMOPS/MP के प्रांतीय महामंत्री  श्री चंद्रोदय  मिश्रा जी के निज निवास में  पहुंच कर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन मध्य प्रदेश द्वारा 21 जुलाई 2020 को आयोजित जनप्रतिनिधियों के ज्ञापन कार्यक्रम एवं जिला ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई | अति शीघ्र जिला एवं ब्लाक कार्यकारणी का गठन श्री चंद्रोदय मिश्रा प्रांतीय महामंत्री एवं जिला प्रभारी रीवा, श्री राकेश गौतम प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, श्री केडी मिश्रा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, एवं श्री राजबहोर सिंह जिला संयोजक के समन्वय से कर लिया जाएगा |🙏🙏                                                             *आपका                   गणेश प्रसाद तिवारी                    'जिला अध्यक्ष रीवा'           ...

NMOPS रीवा के जिलाध्यक्ष बने गणेश प्रसाद तिवारी* *वा जिला संयोजक राजबहादुर सिंह बनाए गये🔥* रीवा दिनांक 14 जुलाई 2020

चित्र
विज्ञप्ति        *NMOPS  रीवा के जिलाध्यक्ष बने गणेश प्रसाद तिवारी* *वा जिला संयोजक राजबहादुर सिंह बनाए गये🔥*  रीवा दिनांक 14 जुलाई 2020  *राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के निर्देशन अनुसार प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया जी के द्वारा गणेश प्रसाद तिवारी को जिला अध्यक्ष रीवा नियुक्त किया गया है| श्री तिवारी जी का मनोनयन राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर्स अशोक तिवारी जी एंव संभागीय अध्यक्ष मनमोहन दुबे वा प्रांतीय सदस्य श्री राकेश गौतम जी के  सहमति से किया गया है* *NMOPS का  गणेश प्रसाद तिवारी को जिला अध्यक्ष बनने  पर अशोक तिवारी, प्रांतीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्रांतीय महामंत्री चंद्रोदय मिश्रा, प्रांतीय सदस्य  राकेश गौतम रीवा , संभाग अध्यक्ष मनमोहन दुबे रीवा,जिला संयोजक राज बहादुर सिंह,  श्री देवेंद्र सिंह, पति राज सिंह ,प्रांतीय सचिव महिला प्रकोष्ठ राजकुमारी पांडेय,* *जिलाध्यक्ष सतना प्रभाकर पाण्डेय, रामेश्वर प्रसाद तिवारी,धर्मेंद्र सेन प्रदेश आईटी सेल ,महिला मोर्चा जिलाध्...