रीवा में ट्यूटर वार कार्यक्रम की सफलता का आभार ज्ञापन
*NMOPS/MP नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम रीवा मध्यप्रदेश* ************************* *धन्यवाद् एवं आभार* ट्विटर वार अभियान कार्यक्रम *#RestoreOldPension* आदरणीय मित्रों, 🙏🙏 सादर नमस्कार । NMOPS/MP के ट्विटर वार अभियान कार्यक्रम मे राष्ट्रीय एवं प्रांतीय मार्गदर्शन से समस्त जिलों के NPS पीडित साथियों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए शासन एवं मीडिया को OPS पुरानी पेंशन बहाली का संदेश पहुंचाने मे अहम भूमिका का निर्वहन किया । मध्यप्रदेश का यह प्रथम प्रयास सफल रहा । आप सभी साथियों को ट्वीटर वार अभियान कार्यक्रम को रीवा जिले मे भी सफल बनाने की हार्दिक शुभकामनायें और बहुत बहुत आभार | 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 इस आशा और विश्वास के साथ की जब कभी भी हमारा राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व आपको ओ पी एस की लड़ाई में याद करेगा, आप एक-एक कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से खड़े मिलेंगे | धन्यवाद| आपका :- * गणेश प्रसाद तिवारी जिला अध्यक्ष रीवा* NMOPS/MP/REWA