ज्ञापन की विस्तृत रूपरेखा

*NMOPSMP   21 जुलाई  2020       का ज्ञापन*
*सरपंच से लेकर विधायक सांसद मंत्री  तक ।।*

*विनम्र निवेदन🙏🙏*

 *समस्त विभागों के जिला प्रकोष्ठ संयोजक
* सभी ब्लॉकों के ब्लॉक प्रभारी टीम
* सभी ब्लॉकों के महिला मोर्चा टीम*
सभी ब्लॉकों मे समस्त विभागों के प्रकोष्ठ संयोजक 
सभी ब्लॉकों के आईटी एवं मीडिया सेल 
ग्रुप में जुड़े हुए  समस्त सम्मानित साथी गण 🔊🔇

*NMOPS सम्मानीय परमानंद डेहेरिया जी के निर्देशन पर मप्र के समस्त ब्लाकों जिलों एंव संभागों के माननीय सरपंच विधायक सांसद मंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष,आदि को ज्ञापन सौंपा जाना सुनिश्चित किया गया है,ज्ञापन पश्चात माननीयों से समर्थन पत्र प्राप्त कर मुख्यमंत्री मप्र को ईमेल सेंड करना होगा।।ज्ञापन कार्यक्रम कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रह कर  देने की कृपा करें*
चार पांच पदाधिकारियों के साथ मिलकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए  समर्थन पत्र अवश्य प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।।
*साथ ही महिला मोर्चा टीम से दो महिला पदाधिकारियों को ज्ञापन के समय सहयोग प्राप्त करें ताकि समरूपता बनाई जा सके।।*
*तीन पुरुष पदाधिकारी एवं दो महिला मोर्चा की पदाधिकारी के साथ पांच सदस्यीय टीम माननीय विधायक जी सांसद जी एवं मंत्री जी को ज्ञापन सौंपने पर एक राय अवश्य बना लें तो बेहतर होगा।।*
शेष पदाधिकारी अपने अपने *कार्यस्थल पर सरपंच महोदयो को ज्ञापन देकर ओल्ड पेंशन स्कीम के बहाली हेतु मुख्यमंत्री जी के नाम समर्थन पत्र हासिल करने का कष्ट करें।।*
*साथ ही 27 जुलाई को ट्यूटर  महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों को Tweeter* *अपलोड कर समझाने का कार्य तो चलते फिरते करते रहना चाहिए,और ऐसे पदाधिकारी जिनसे Tweeter की जानकारी हो वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने का कार्य अभी से ही करते रहे, ताकि लाखों ट्विट कर मप्र के लिए इतिहास बनाने का अद्भुत प्रर्दशन किया जा सके।।*

ज्ञापन और समर्थन पत्र की कॉपी साथ में संलग्न है कृपया उसे आवश्यकतानुसार निकलवा कर अपनी तैयारी पूरी कर लें |
आपका~
*गणेश प्रसाद तिवारी*
*जिला अध्यक्ष रीवा*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवगठित जिला कार्यकारिणी NMOPS-REWA की सूची

प्रेस विज्ञप्ति रीवा दिनांक 20 जुलाई 2020

अब 22 जुलाई 2020 को होगा ज्ञापन कार्यक्रम