कर्मचारियों का प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के नाम ज्ञापन कार्यक्रम का एक सफल आयोजन
रीवा दिनांक 23 जुलाई 2020
मुझे यह बात करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु, प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय परमानंद डहेरिया, राष्ट्रीय क्वार्डिनेटर आदरणीय अशोक तिवारी के द्वारा मध्यप्रदेश में, ग्राम पंचायत सरपंच से लेकर के समस्त आदरणीय विधायको आदरणीय सांसदों आदरणीय मंत्री गणों एवं माननीय मुख्यमंत्री तक पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन देने का कार्यक्रम 21 जुलाई 2020 को आयोजित किया गया था, परंतु महामहिम राज्यपाल आदरणीय लालजी टंडन जी का अचानक स्वर्गवास हो जाने के कारण यह कार्यक्रम 21 जुलाई की जगह 22 जुलाई कर दिया गया था | आपको बताते हुए की राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के इस कार्यक्रम को रीवा जिले में समस्त विभागों के कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ पालन किया और कार्यक्रम सफल रहा | हमने वरिष्ठ साथियों के सहयोग से तत्काल जिले के समस्त ब्लॉकों में ब्लॉक प्रभारियों का चयन इस ज्ञापन कार्यक्रम हेतु कर दिया था जिसमें सभी ब्लॉक प्रभारियों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया, इसके साथ ही जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ एवं ब्लॉक संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ ने भी पूरी निष्ठा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया |
मित्रों यह सफर यूं ही समाप्त होने वाला नहीं है, काम कठिन है, लड़ाई लंबी लड़ने की जरूरत है, हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व मजबूत और कटिबद्ध है साथ ही प्रांतीय नेतृत्व की मजबूती का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिला एवं प्रत्येक विकासखंड में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का कार्यक्रम जिला स्तर से लेकर के पंचायत स्तर तक सफल रहा |अब प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशन में अगला कार्यक्रम 27 जुलाई 2020 को ट्यूटर आंदोलन का है, प्रदेश के एनपीएस धारी समस्त विभागों के कर्मचारी 27 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक ज्यादा से ज्यादा तादात में ट्वीट करके माननीय मुख्यमंत्री को इस बात का संकेत देंगे की कर्मचारी पूरी तरह से लामबंद है, समस्या जटिल है, और अब OPS बहाल करना ही होगा | मित्रों 27 जुलाई के पहले तक हमारे जो जनप्रतिनिधि ज्ञापन देने से रह गए हैं या कि जिन का समर्थन पत्र अभी प्राप्त नहीं किया जा सका है हमारे सभी कर्मचारी साथी अभी इस कार्य को निरंतर जारी रखेंगे एवं 27 जुलाई को ब्लॉक वार संकलित समस्त सहमति पत्र प्रांतीय नेतृत्व की दिशा निर्देशन में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ई-मेल एवं tweet किया जाएगा | प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय डेहरिया जी के कुशल नेतृत्व के निर्देशन मे समस्त जिलों के साथ-साथ रीवा जिला भी इस कार्यक्रम में पीछे नहीं रहा प्रांतीय महामंत्री श्री चंद्रोदय मिश्रा जी, प्रांतीय सदस्य राकेश गौतम जी, प्रांतीय सदस्य श्री केडी मिश्रा जी, जिला संयोजक राज बहादुर सिंह जी, जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ श्री अनंत सिंह जी, ब्लॉक संयोजक ब्लॉक नईगढ़ी श्री दीपक द्विवेदी जी, श्री राजेश शुक्ला जी श्री राम पाल गौतम जी श्री अरुण तिवारी जी एवं समस्त ब्लॉकों के ब्लॉक प्रभारी एवं टीम ने पूरी मुस्तैदी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दीया और आगे कदम से कदम मिलाकर के चलने के लिए तत्पर है | हम राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन कमेटी रीवा के समस्त साथियों को धन्यवाद देते हुए यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं आपके बीच का एक सबसे छोटा साथी हूँ, लेकिन आप मुझे जब कभी भी किसी भी साथी के संगठनात्मक या अन्य किसी प्रकार के काम जिसके लायक आप मुझे समझते हैं, मै उसमें 24 घंटे खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा |
मैंने पहले ही कहा है कि यह लड़ाई बहुत विशाल है इसको लड़ने के लिए एक एक कर्मचारी/ अधिकारी साथी चाहे वह किसी भी विभाग में पदस्थ हो उनको अपना बहुमूल्य समय इस दिशा में OPS को प्राप्त करने के लिए देना पड़ेगा | सिविल सेवा के नियमों से बंधे हम सभी कर्मचारी अपनी कर्तव्यनिष्ठा को समझते हुए अपने सुरक्षित भविष्य एवं परिवार के लिये OPS प्राप्त करने की कोशिश करेंगे | मित्रों यह बात सही है कि जब कोई मुसाफिर किसी मंजिल की तरफ अपना लक्ष्य निर्धारित कर के चलता है तो उसको रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है वह कठिनाइयां हमको और आपको भी आ सकती है लेकिन जब हमारा परिवार बड़ा होगा हमारा कारवां बड़ा होगा हम एक दूसरे के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे तो समस्याएं भी अपने आप आपका रास्ता छोड़कर चली जाएंगी और आप अपनी मंजिल को पाने की दिशा में आगे बढ़ जाएंगे | पुरानी पेंशन बहाल हो इस बात के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु जी तत्पर है भारत देश के समस्त प्रदेशों में संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं हम सब लोग इसे जल्दी से जल्दी ज्यादा से ज्यादा तादात में मजबूत करने की कोशिश करें और सरकार को इस बात को मानने के लिए बाध्य होना पड़े कि अब भारत देश का कर्मचारी यह अच्छी तरह से समझ गया है कि न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस कर्मचारी विरोधी है इसे वापस करना पड़ेगा और पुरानी पेंशन बहाल करना पड़ेगा, मित्रों मैं यह नहीं कहता कि तत्कालीन प्रधानमंत्री महोदय जी का वर्ष 2005 से पुरानी पेंशन को बंद करके उसकी जगह न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस लाना कर्मचारियों के विरुद्ध कोई साजिश थी, परंतु मैं यह जरूर कहता हूं कि वर्तमान में लागू न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए बहुत नुकसानदायक है | मित्रों भविष्य में इसके संबंध में विस्तृत चर्चा आपसे मिलकर के करेंगे | अभी वैश्विक महामारी कोरोना हमारे देश में भी चरम पर है विभिन्न विभागों के ज्यादातर कर्मचारी कोरोना कि इस लड़ाई में तत्पर है ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि अभी हम सभी लोग उनका हौसला बढ़ाते हुए इस वैश्विक महामारी को भगाने में अपना पूरा योगदान प्रदान करें एवं सभी कार्य कोरोना नियमों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर करें | राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा जो दिशा निर्देश हमे प्राप्त हुए हैं हम लोग उस कार्य को पूरी तत्परता से आगे करते चलेंगे | शेष जय हिंद जय भारत जय OPS आप सभी को 🙏🙏 करते हुए
आपका
गणेश प्रसाद तिवारी
जिलाध्यक्ष रीवा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें