प्रेस विज्ञप्ति रीवा दिनांक 20 जुलाई 2020

विज्ञप्ति


रीवा दिनांक 20  जुलाई 2020 राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी एवं प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डहेरिया जी  के दिशा निर्देश में दिनांक 21 जुलाई 2020 को प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है |उक्त बातें गणेश प्रसाद तिवारी जिला अध्यक्ष रीवा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी श्री तिवारी जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  तत्कालीन प्रधानमंत्री जी वर्ष 2005 के बाद नियुक्त समस्त विभाग के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की जगह एनपीएस न्यू पेंशन स्कीम लागू कर दिया था, वर्तमान समय में जो कर्मचारी  सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें पेंशन के नाम पर बहुत कम राशि प्राप्त हो रही है जबकि पुरानी पेंशन का नियम अंतिम वेतन का 50% तय किया जाता था | श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण हम कर्मचारी अपनी पूरी निष्ठा से जनसेवा के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं ,लेकिन भविष्य की चिंता बलवती है सभी कर्मचारियों की मनोदशा अपने बुढ़ापा और परिवार को लेकर चिंतित है ऐसी स्थिति में समस्त NPS धारी कर्मचारी दिनांक 21 जुलाई 2020 को प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन देंगे एवं जनप्रतिनिधियों से इस आशय का समर्थन पत्र लेंगे कि हम कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करें, हम भी आपके ही परिवार के सदस्य हैं श्री तिवारी ने आगे कहा कि यह ज्ञापन  कोरोना नियमों का पालन करते हुए पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों को दिया जाएगा इसमें ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर माननीय विधायक माननीय सांसद माननीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री को भी दिया जाएगा |आगे श्री तिवारी ने कहा कि सरकार यदि हमारी मांग को मान लेती है तो उसका स्वागत किया जाएगा अन्यथा हम समय आने पर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग को पूरा कराने के लिए वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे | आगे श्री तिवारी ने रीवा जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को ज्ञापन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया है, जो कर्मचारी जिस स्थान में है अपने निकटतम जन
प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर समर्थन पत्र प्राप्त करें ताकि यह कार्यक्रम आपको OPS दिलाने हेतु नीव का पत्थर साबित हो |

                               प्रवक्ता

टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही सराहनीय प्रयास है आपका कर्मचारी हित निर्णय लिया

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवगठित जिला कार्यकारिणी NMOPS-REWA की सूची

अब 22 जुलाई 2020 को होगा ज्ञापन कार्यक्रम