🙏🙏आभार🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏*आभार* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आयोजित 03 अगस्त 2020 का *पेंशन राखी* कार्यक्रम संपन्न हुआ, पूरे देश के एनपीएस धारी कर्मचारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय *विजय कुमार बंधु* एवं प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय *परमानंद देहरिया* के दिशा निर्देश पर बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया | अपने और अपने भविष्य की चिंता को लेकर तमाम कर्मचारी साथी जिन्होंने इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई प्रशंसा के पात्र हैं | मध्य प्रदेश के रीवा जिले की जिला इकाई ने भी इस कार्यक्रम में अपनी छोटी सी भूमिका का निर्वहन करने की कोशिश किया है, रीवा में इस कार्यक्रम में लगे समस्त उत्साही कर्मचारी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद शुभकामनाएं 🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐💐 आपका गणेश प्रसाद तिवारी जिला अध्यक्ष रीवा NMOPS