माननीय राजमणि पटेल जी राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौंपा गया


 राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के तत्वावधान में प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु सौंपा जा रहा है ज्ञापन,इसी कडी़ मे माननीय  राजमणि पटेल राज्यसभा सांसद एवं  पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन जी के निज निवास रीवा में ज्ञापन देते हुए🙏🙏🙏🙏

रीवा दिनांक  18 जुलाई  2020-

माननीय राजमणि पटेल राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन के निज निवास में पुरानी पेंशन बहाली के मांग  को लेकर के ज्ञापन सौंपा गया|माननीय सांसद जी ने एन एमओ पी एस के  प्रतिनिधिमंडल से विस्तार पूर्वक चर्चा  करते हुए  यह विश्वास दिलाया कि मैं इस माग का समर्थन करता हूँ एवं  राज्यसभा उच्च सदन में भी इसे पूरी ताकत के साथ उठाऊंगा| एन एम ओ पी एस  टीम आदरणीय सांसद जी का तहे दिल से आभार ज्ञापित करती है |ज्ञापन सौंपने वालों में श्री देवेंद्र सिंह संभागीय उपाध्यक्ष, श्री श्रीनिवास दुवेदी संभागीय महामंत्री  श्री संगीता नीलम जी संभागीय महिला मोर्चा, गणेश प्रसाद तिवारी  जिला अध्यक्ष रीवा एवं श्री राजेश शुक्ला जी शामिल थे |

जिला अध्यक्ष रीवा, गणेश प्रसाद तिवारी की कलम से

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवगठित जिला कार्यकारिणी NMOPS-REWA की सूची

प्रेस विज्ञप्ति रीवा दिनांक 20 जुलाई 2020

अब 22 जुलाई 2020 को होगा ज्ञापन कार्यक्रम