21 जुलाई 2020 का ज्ञापन कार्यक्रम
*अपील*
आदरणीय साथियों सादर प्रणाम |🙏आशा है आप सब स्वस्थ्य और प्रसन्न चित्त होंगे |
मित्रों ,आप सबसे प्रत्यक्ष मिलने की इच्छा बलवती है, पर कोरोना महामारी के कारण स्वयं उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं, लेकिन मित्रों,पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में NMOPS आगे बढ़ रहा है | इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय बंधु जी , प्रांताध्यक्ष सम्मानित परमानंद डेहरिया जी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आदरणीय अशोक तिवारी जी ,प्रांतीय महामंत्री आदरणीय चंद्रोदय मिश्रा जी संभागीय अध्यक्ष आदरणीय मनमोहन दुबे जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय राकेश गौतम जी आदरणीय के डी मिश्रा जी, जिला संयोजक साथी श्री राजबहोर सिंह जी सहित हम सबको OPS लाने के लिए आपकी और आपके सहयोग की नितांत आवश्यकता है, समय अनुकूल होने पर हम आपसे प्रत्यक्ष आकर ब्लाक वार बैठकों का आयोजन करके मिलेंगे और आप से चर्चा करके संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे | तब तक हम सबको आने वाले संगठन के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना है, जिसमें 21 जुलाई 2020 को सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन और 27 जुलाई को दोपहर 12:00 से 3:00 तक ट्वीटर के माध्यम से अपनी बात शासन तक पहुंचानी है | हम कर्तव्य की कसौटीओं के साथ साथ अपने अधिकारों और सुरक्षित भविष्य की लड़ाई भी पूरी मुस्तैदी से लड़ेंगे |
तत्कालीन व्यवस्था के तौर पर हम वरिष्ठ साथियों के चर्चा अनुसार ब्लाक वार ज्ञापन कार्यक्रम में सहभागिता हेतु प्रभारियों की प्रथम सूची आप सबकी ओर सादर भेज रहा हूँ, जिसमे हम आप सब मिलकर 21 जुलाई 2020 के ज्ञापन को ऐतिहासिक रूप देने का काम करेंगे एवं इस बात का भी ध्यान रखेंगे की कोरोना महामारी के नियमों का पालन हो सभी साथी सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर ज्ञापन दें |
ब्लॉक वार ज्ञापन प्रभारियों का विवरण निम्नानुसार है -
1. त्योथर - श्री रघुवंश तिवारी
6261633458
2. गंगेव -
श्री राकेश तिवारी
9131457724
3. जवा
श्री मिथिलेश तिवारी
8518972603
4. सिरमौर -
श्री आर बी सिह
9907114402
5. नईगढ़ी -
श्री कौशलेश चतुर्वेदी
7987865419
6. हनुमना-
श्री राम शिरोमणि साकेत
9098988965
7. मऊगंज-
श्री अल्केश तिवारी
9039755790
8. रीवा-
श्री दीपक पाण्डेय
7389461188
9. रायपुर कर्चुलियान
श्री रविशंकर मिश्रा
9993511529
सभी पदाधिकारी जिनमे श्री चन्द्रोदय मिश्रा और श्री के डी मिश्र- त्योथर, मै और राकेश गौतम- रीवा, एवं श्री राजबहादुर सिह -सिरमौर मे उपस्थित रहकर उस क्षेत्रांतर्गत जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन मे आप सबका सहयोग प्रदान करेंगे |
*आपका*
चंद्रोदय मिश्रा गणेश तिवारी
प्रांतीय महामंत्री जिला अध्यक्ष
9202403587 9425189182
एवं
*NMOPS* टीम रीवा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें