*कर्मचारियों ने किया ट्वीट वार टाप 14 पर रही ट्रेंडिंग*
*कर्मचारियों ने किया ट्वीट वार टाप 14 पर रही ट्रेंडिंग*
रीवा दिनांक 9 अगस्त 2020
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय निर्णय अनुसार आज 09 अगस्त 2020 को #एनपीएस निजीकरणभारतछोड़ो आंदोलन ट्विटर के माध्यम से किया गया यह आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में एवं निजी करण के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन था | यह जानकारी बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि सुबह से लेकर के शाम 6:30 बजे तक टॉप फोर्टीन में #NPSनिजीकरणभारतछोड़ो बराबर बना रहा | उक्त बात की जानकारी गणेश प्रसाद तिवारी जिलाध्यक्ष एनएमओपीएस रीवा ने दी | आगे श्री तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु एवं प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय परमानंद डहेरिया जी के नेतृत्व में तीन लाख से ज्यादा विभिन्न विभागों के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर के आज ट्वीट बार के माध्यम से यह संदेश भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार को पहुंचाने की कोशिश किया है वर्ष 2005 से पुरानी पेंशन खत्म करके नई पेंशन की व्यवस्था लाई गई तब से कर्मचारी परेशान है न्यू पेंशन स्कीम पूर्णता कर्मचारी विरोधी है, इसमें कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नही है जिससे कर्मचारी अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं| एनएमओपीएस पूरी विनम्रता के साथ भारत सरकार प्रदेश सरकार से इस बात का आग्रह करता है कि न्यू पेंशन स्कीम को बंद करके इसके स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए | पूरे भारतवर्ष के समस्त विभागों के कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम और निजीकरण के विरोध में एक स्वर में खड़े हुए हैं आज का ट्यूटर वार कार्यक्रम यह बात पूर्णता सत्यापित करता है | उसी कड़ी में मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भी ट्विटर वार कार्यक्रम का आयोजन पूर्णता सफल रहा | सैकड़ों की तादाद में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया मुख्य रूप से ट्वीट करने वालो में प्रांतीय महामंत्री चंद्रोदय मिश्रा,प्रांतीय सदस्य राकेश गौतम , प्रांतीय सदस्य केडी मिश्रा , जिला संयोजक राज बहादुर सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेदपाणि पांडेय , महासचिव कमल त्रिपाठी , प्रियंका सिंह, सुषमा उपाध्याय, राम शिरोमण साकेत, दीपक दुबेदी, रामपाल गौतम, विकास मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, राकेश निगम, बुद्धिमान मिश्रा, कुसुम दुबेदी, अशोक पांडे, सुनील तिवारी, गुरु कृष्णमणि अग्निहोत्री, सिया शरण उरमलिया एके शर्मा, प्रमोद गौतम, पूनम मिश्रा, विमलेश द्विवेदी, रविशंकर मिश्रा, नंद कुमार पाठक, रघुवंश तिवारी, दिनेश गौतम, प्रभास गौतम, राकेश तिवारी, पूर्णानंद मिश्र, मनोज कुमार शर्मा सौरव सिंह, कृष्ण मोहन पांडे, आदि सैकड़ों लोग ट्यूटर वार कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया आगे गणेश प्रसाद तिवारी ने कहा कि मैं पूर्ण आशा और विश्वास करता हूं कि मध्य प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार कर्मचारियों के इस सांकेतिक आंदोलन से पुरानी पेंशन बहाल करने पर अति शीघ्र विचार करेगी जिससे कर्मचारी पूर्ण उत्साह के साथ अपने कर्तव्य पर लगे रहे | धन्यवाद
गणेश प्रसाद तिवारी
जिला अध्यक्ष
NMOPS REWA
Good
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंआज के सफलतापूर्वक सम्पन्न कार्यक्रम के लिए सभी मित्र बधाई के पात्र हैं. एक नंबर पर पहुंचने के लिए और प्रयास की आवश्यकता हैं.
जवाब देंहटाएं