संदेश

16 अप्रैल 2023 को पूरे देश में निकाला गया संवैधानिक पेंशन मार्च

चित्र
 *राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु के आवाहन पर पूरे देश में 16 अप्रैल को पेंशन मार्च निकाला गया उसी कड़ी में रीवा में संयुक्त मोर्चा समर्थित कार्यक्रम आयोजित किया गया दोपहर 2:00 रीवा जिले के सभी कर्मचारी साथी विवेकानंद पार्क रीवा में उपस्थित हुए और विवेकानंद पार्क से पेंशन मार्च रैली शिल्पी प्लाजा प्रकाश चौराहा साईं मंदिर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और वहां पर महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सपने में संयुक्त मोर्चा के सभी घटक के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र सोहगौरा श्री सुनील तिवारी श्री शिवानंद तिवारी श्री अनिल शुक्ला श्री राजीव तिवारी श्री शैलेंद्र सिंह श्री रण बहादुर सिंह श्री शैलेश द्विवेदी श्री श्रीनिवास द्विवेदी श्रीमती शीतल पाठक डॉ राजेश शुक्ला श्री सरकार तिवारी श्रीराम बहोर पटेल श्रीमती प्रियंका सिंह सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे सभी कर्मचारियों ने भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार से 2 सूत्रीय मांग नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं प...

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन2 अक्टूबर को वृद्धजनों का करेगा सामान

चित्र
 रीवा दिनांक 25 सितंबर 2022  राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर वरिष्ठ जनों, पेंशनरों एनपीएस से सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारियों, एवं NPS धारी मृतक शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों के सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम*2 अक्टूबर 2022 की तैयारी बैठक हेतु जिला कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के जिलाध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में विवेकानंद पार्क रीवा में आयोजित की गई बैठक में 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम के तहत कार्य समिति ने निर्णय लिया कि रीवा में वृद्धाआश्रम में सभी वृद्ध जनो को 2 अक्टूबर को सम्मानित कर यह संदेश मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार को दिया जाएगा कि यदि विभिन्न विभागों में पदस्थ कर्मचारियों को सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो सेवानिवृत्त के बाद सभी कर्मचारियों की स्थिति ऐसी ही बनेगी कि उन्हें अपना जीवन वृद्धाआश्रम में रहकर व्यतीत करना पड़ सकता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राकेश गौतम श्री राम पाल गौतम कोषाध्यक्...
 प्रदेश के शिक्षकों की भाँगों को लेकर शिक्षक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन रीवा, 14 सितम्बर 2022। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय आह्वान पर सम्पूर्ण प्रदेश मे ज्ञापन सौपा गया, इसी तारतम्य में रीवा जिला शिक्षक कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया। जिला अध्यक्ष शिवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के पाँच लाख शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों की माँगों के सम्बन्ध में म.प्र. शिक्षक काँग्रेस द्वारा अनेक बार प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौपे गए किंतु शासन द्वारा किसी भी प्रकार की सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई, जिससे शिक्षकों में व्यापक असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है, जिसको लेकर पुनः मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया कि छतीसगढ़ एवं राजस्थान सरकार की तरह म.प्र. में भी कर्मचारियों एवं शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल की जावे। शिक्षकों को संवर्गवार पदोन्नति, पदनाम के साथ ही समयमान वेतनमान प्रदान किया जावे। राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक एवं गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से सेवा की गणन...

जिला कार्यकारिणी की बैठक

चित्र
 *राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन मध्य प्रदेश NMOPS/INDIA/MP/REWA  प्रिय मित्रों                  नमस्कार,           31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन जिला रीवा के कार्यकारिणी की बैठक समय 3:00 वजे विवेकानंद पार्क रीवा में आयोजित की गई है |बैठक के एजेंडा में निम्न बिंदुओं को शामिल किया गया है-  *1* वार्षिक कार्यों की समीक्षा |  *2* निष्क्रिय पदाधिकारियों पर     आवश्यक कार्यवाही एवं उनके स्थान पर नए पदाधिकारी  के चयन पर चर्चा |   *3* आगे के कार्य योजना पर चर्चा |  *4* 21 नवंबर 2021 दिन रविवार को लखनऊ में होने वाली पुरानी पेंशन बहाली महारैली में जिले की सहभागिता पर चर्चा |  *5* अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा        अतः आप सभी जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि *31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार समय 3:00 वजे दिन स्थान विवेकानंद पार्क रीवा* में पहुंचकर इस कार्यकारिणी की बैठक म...

कोविड-19 में कर्मचारियों की भूमिका एवं उनका भविष्य

चित्र
   आज भारतवर्ष के साथ-साथ पूरी दुनिया *covid -19* महामारी की चपेट में है | मानव खतरे में है प्राचीनतम संस्कृति एवं मेल मिलाप वाले देश भारत की भी परिभाषाएं बदल गई है, देश का प्रत्येक नागरिक एवं पूरी मानवता त्राहिमाम कर रही है, लोग अपने अपने घरों में दुबके  हुए हैं | मित्र, नात- रिश्तेदार सभी केवल दूरभाष में ही अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं, लोग भविष्य में सुरक्षित रहने के बाद मिलने की बात कर रहे हैं, लेकिन इन परिस्थितियों में इस देश प्रदेश के कर्मचारी की भूमिका नि:संदेह किसी से छिपी नहीं है समस्त विभाग में कार्यरत कर्मचारी अपने- अपने प्राणों की बाजी लगाकर मानवता की सेवा के लिए अपने- अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है| घर परिवार और अपने बच्चों के भविष्य की चिंता को छोड़कर अपने कर्तव्यों में लगे हुए इस देश के कर्मचारी को पूरे 60/62 वर्ष में सेवानिवृत्त होने के बावजूद या किसी अनहोनी होने  पर अपने परिवार के भविष्य की चिंता में डाल कर रखना क्या उचित है? यदि नहीं तो कम से कम इन परिस्थितियों के बावजूद इस देश के कर्मचारियों को देश प्रदेश की सरकारें पु...

08 नवंबर 2020 को माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को पुरानी पेंशन बहाली हेतु सौंपा जाएगा ज्ञापन-गणेश तिवारी

चित्र
 राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन मध्य प्रदेश NMOPS ************************************************  रीवा 07 नवंबर 2020 राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन Nmops द्वारा प्रत्येक ब्लॉक मे सौंपा जाएगा ज्ञापन - गणेश तिवारी राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर समस्त ब्लाक मुख्यालयों में रविवार  08 नवंबर 2020  को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा जाना है ,इसी कड़ी में रीवा जिले  मे पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के  जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में पूरे जिले के प्रत्येक ब्लॉक में विज्ञापन एवं पोस्टकार्ड अभियान का आयोजन किया गया है | श्री तिवारी द्वारा बताया गया है कि 2005 से नियुक्त कर्मचारियों अधिकारियों की पेंशन बंद करके एनपीएस रूपी भ्रम जाल में कर्मचारियों को फंसाया गया है पुरानी पेंशन में  जहां कर्मचारियों के परिवार की सुरक्षा  एवं  वृद्धावस्था  में सुरक्षा प्रदान करती थी वहीं ...

पेंशन सत्याग्रह एवं संकल्प दिवस

चित्र
 *Nmops/mp नेशनल मूवमेंट फ़ार ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश*      *सादर प्रकाशनार्थ*  ************************  रीवा दिनांक 28 सितंबर 2020 *गांधी जयंती पर OPS बहाली का संकल्प समस्त NPS पीड़ित साथी लेंगे*-- *गणेश प्रसाद तिवारी  जिला अध्यक्ष* रीवा NMOPS/MP  नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की राष्ट्रीय आह्वान पर गांधी जयंती 02/अक्टूबर/ 2020 (शुक्रवार) समय 12:00 से 4:00 बजे तक पेंशन बहाली सत्याग्रह NPS निजीकरण भारत छोड़ो  मध्य प्रदेश के समस्तNPS पीड़ित केंद्रीय व राज्य कर्मचारी अधिकारी संकल्प लेंगे  ज्ञातव्य होवे कि भारत सरकार ने सन 2004 में केंद्रीय कर्मचारी अधिकारी की ओल्ड पेंशन स्कीम एवं मध्यप्रदेश शासन ने सन 2005 में राज्य के कर्मचारी अधिकारी की पुरानी पेंशन स्कीम बंद करNPS  नेशनल पेंशन स्कीम लागू कर दी है सन 2005 के बाद शासकीय सेवा में आए संपूर्ण मध्यप्रदेश की कर्मचारी अधिकारी की OPS ओल्ड पेंशन स्कीम स्कीम समाप्त शेयर बाजार आधारितNPS नेशनल पेंशन स्कीम शुरू की गई है इसमें मध्यप्रदेश शासन राज्य के स्कीम मे कर्मचारी,अधिकारी का सम्पूर...