पेंशन सत्याग्रह एवं संकल्प दिवस

 *Nmops/mp नेशनल मूवमेंट फ़ार ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश*


     *सादर प्रकाशनार्थ* 

************************

 रीवा दिनांक 28 सितंबर 2020


*गांधी जयंती पर OPS बहाली का संकल्प समस्त NPS पीड़ित साथी लेंगे*-- *गणेश प्रसाद तिवारी  जिला अध्यक्ष* रीवा NMOPS/MP 


नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की राष्ट्रीय आह्वान पर गांधी जयंती 02/अक्टूबर/ 2020 (शुक्रवार) समय 12:00 से 4:00 बजे तक पेंशन बहाली सत्याग्रह NPS निजीकरण भारत छोड़ो  मध्य प्रदेश के समस्तNPS पीड़ित केंद्रीय व राज्य कर्मचारी अधिकारी संकल्प लेंगे 

ज्ञातव्य होवे कि भारत सरकार ने सन 2004 में केंद्रीय कर्मचारी अधिकारी की ओल्ड पेंशन स्कीम एवं मध्यप्रदेश शासन ने सन 2005 में राज्य के कर्मचारी अधिकारी की पुरानी पेंशन स्कीम बंद करNPS  नेशनल पेंशन स्कीम लागू कर दी है सन 2005 के बाद शासकीय सेवा में आए संपूर्ण मध्यप्रदेश की कर्मचारी अधिकारी की OPS ओल्ड पेंशन स्कीम स्कीम समाप्त शेयर बाजार आधारितNPS नेशनल पेंशन स्कीम शुरू की गई है इसमें मध्यप्रदेश शासन राज्य के स्कीम मे कर्मचारी,अधिकारी का सम्पूर्ण वेतन का 10% अंशदान एवं 10% मध्यप्रदेश सरकार अंशदान  मिलाकर कर शासन शेयर बाजार में लगाने के लिए निजी कंपनी के हाथों में सौंप देती है और निजी कंपनी अधिकारी कर्मचारी का पूरा पैसा मासिक शेयर बाजार में लगाते हैं जब  कर्मचारी अधिकारी   सेवा निवृत्त होते  है तब 60% राशि का भुगतान 30% टेक्स काटकर कर दिया जाता है और शेष 40% राशि को  शेयर बाजार में पुनः लगाते हैं और उसी राशि की आय से कर्मचारी अधिकारी को पेंशन मिलती है इस योजना में 62 वर्ष की आयु तक की सेवा करने वाले कर्मचारी,अधिकारी को 1500रू1800रू  2500रू  पेंशन प्राप्त होतीं है इतनी कम पेंशन राशि  में कर्मचारी का सम्मान पूर्वक जीवन जीना बहुत मुश्किल होता है इसी बात को लेकर सन 2017 से भारत के सभी राज्यों में नेशनल मूवमेंट फॉर बैनर तले आदरणीय श्री विजय कुमार बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संपूर्ण भारत एवं मध्य प्रदेश परमानंद डहेरिया प्रांताध्यक्ष के नेतृत्व में कर्मचारी अधिकारी आन्दोलन रत है ।

राजनीतिक दलों ने पेंशन बहाली को अपना चुनावी मुद्दा बनाया और कर्मचारी अधिकारियों का विश्वास जीता और सत्ता भी हासिल की पर कर्मचारी, अधिकारी फिर भी सड़क पर आंदोलनरत है सभी राजनीतिक दल माननीय विधायक गण भी चाहते हैं कर्मचारी,अधिकारी को पेंशन मिले तथा समर्थन भी करते पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन मध्य प्रदेश 02/अक्टूबर/ 2020 को मध्य प्रदेश की संपूर्ण 230 विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक गण व माननीय सांसद महोदय लोकसभा (28सदस्यों )व माननीय सांसद राज्यसभा (11सदस्यों ) को माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन सौपकर OPS पुरानी  पेंशन बहाली का समर्थन पत्र प्राप्त करेंगे ।

 संपूर्ण भारत के माननीय सांसद महोदय, माननीय विधायक महोदय, को एक नहीं दो -दो तीन- तीन एक दिन के कार्यकाल मे पेंशन मिलती है ।

प्रांतीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों संभागी जिला तहसील ब्लाक के सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी समस्त NPS पीड़ित साथियों से विजय कुमार बंधु  राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में लाखों स्थान मे एकत्रित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए OPS बहाली निजी करण भारत छोड़ो पेंशन सत्याग्रह को शांतिपूर्वक और सदभावना पूर्वक मनाकर संकल्प लेंगे कि हम अपने संवैधानिक हकों की रक्षा संगठित होकर निरंतर करते रहेंगे | उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के *जिलाध्यक्ष* *गणेश प्रसाद तिवारी* ने  दी श्री तिवारी ने कहा कि 02 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती के अवसर पर रीवा जिले में प्रत्येक विकासखंड में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के पदाधिकारी सदस्यगण कोविड-19 को देखते हुए नियमानुसार ज्ञापन कार्यक्रम एवं पेंशन सत्याग्रह संकल्प दिवस का आयोजन करेंगे जिसके लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है और सभी अपनी अपनी तैयारी में पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं | हम सभी लोग पेनशन सत्याग्रह एवं संकल्प दिवस का आयोजन कर सरकार को इस बात के लिए प्रेरित करेंगे कि कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र विचार करके पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा करें |

           *प्रवक्ता* 

 *NMOPS/MP/ Rewa*


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवगठित जिला कार्यकारिणी NMOPS-REWA की सूची

प्रेस विज्ञप्ति रीवा दिनांक 20 जुलाई 2020

अब 22 जुलाई 2020 को होगा ज्ञापन कार्यक्रम