*कर्मचारियों ने किया ट्वीट वार टाप 14 पर रही ट्रेंडिंग*
*कर्मचारियों ने किया ट्वीट वार टाप 14 पर रही ट्रेंडिंग* रीवा दिनांक 9 अगस्त 2020 राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय निर्णय अनुसार आज 09 अगस्त 2020 को #एनपीएस निजीकरणभारतछोड़ो आंदोलन ट्विटर के माध्यम से किया गया यह आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में एवं निजी करण के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन था | यह जानकारी बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि सुबह से लेकर के शाम 6:30 बजे तक टॉप फोर्टीन में #NPSनिजीकरणभारतछोड़ो बराबर बना रहा | उक्त बात की जानकारी गणेश प्रसाद तिवारी जिलाध्यक्ष एनएमओपीएस रीवा ने दी | आगे श्री तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय विजय कुमार बंधु एवं प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय परमानंद डहेरिया जी के नेतृत्व में तीन लाख से ज्यादा विभिन्न विभागों के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर के आज ट्वीट बार के माध्यम से यह संदेश भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार को पहुंचाने की कोशिश किया है वर्ष 2005 से पुरानी पेंशन खत्म करके नई पेंशन की व्यवस्था लाई गई तब से कर्मचारी परेशान है न्यू पेंशन स्कीम पूर्णता कर्...